रांची(RANCHI): झारखण्ड में निकाय चुनाव का मामला कोर्ट तक पहुंचा है.कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने चुनाव नहीं कराया.जिसमें अवमानना याचिका दायर की गई.जिसपर मंगलवार को न्यायमूर्ति आनंद सेन की अदालत में सुनवाई हुई. इस सुनवाई में कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट के समक्ष सशरीर राज्य के मुख्य सचिव एवं नगर विकास सचिव उपस्थित हुए.
इस सुनवाई पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय न्यायमूर्ति आनंद सेन की अदालत ने न्यायालय के आदेश के बावजूद ससमय चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव एवं नगर विकास सचिव माननीय अदालत के समक्ष सशरीर उपस्थित हुए. इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 10 सितंबर का समय निर्धारित किया है.
Recent Comments