धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर के बाबूडीह में सोमवार की सुबह अफरातफरी मच गई. लोग चर्चा करने लगे कि यह कोई हादसा है या साजिश. दरअसल , बाबूडीह में सोमवार को एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया. उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसकी पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है. वह एक पेटी ठेकेदार के अधीन बिजली के खंभे गाड़ने का काम करता था.
वह बाबूडीह के बिशनपुर स्थित क्वार्टर में अपने साथियों के साथ रहता था. रविवार की रात सभी कर्मचारियों ने एक साथ खाना खाया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. सोमवार की सुबह अरुण अपने कमरे में नहीं मिला. सहकर्मियों को कुएं के पास उसका चप्पल दिखा. कुएं में झांकने पर शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस पहुंची.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले को देख रही है. वह जांच करेगी कि यह हादसा है या फिर कोई साजिश.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments