धनबाद(DHANBAD): धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को सनसनी फैल गई. चर्चा तेज हुई कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में शमशान से लाशों को गायब कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शमशान घाट से पांच शवों को गायब किया गया है. इसकी चर्चा अगल-बगल के इलाकों में फैली, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस की एक टीम जांच को गई थी लेकिन निष्कर्ष क्या निकला, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. सूत्र बताते हैं कि यह सब शुक्रवार की रात को किया गया है.
लेकिन मामले की जानकारी रविवार को हुई. इस संबंध में जब The Newspost ने हरिहरपुर थानेदार से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि शव गायब होने की शिकायत थाने तक पहुंची है. थाने से एक जांच टीम को भेजी गई है. इसकी जांच की जा रही है. अभी मामले की पुष्टि नहीं की जा सकती. जांच में क्या निष्कर्ष निकलकर आता है, उसके बाद जानकारी दी जा सकती है. शव किसने गाड़ी थी, किसके शव थे ,उनके कोई परिजन अभी तक सामने नहीं आए है.
वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. लोग बता रहे हैं कि हिंदू रीति रिवाज में कुछ ऐसी बातें होती है, जिस वजह से शव को जलाया नहीं जाता ,दफना दिया जाता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन्हीं में से किसी कारण से शव को दफनाया गया होगा. सवाल उठता है कि आखिर शव निकाल कर ले जाने वालों की मंशा क्या हो सकती है. शव का उपयोग क्या हो सकता है. ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है.
रिपोर्ट : प्रकाश, धनबाद ब्यूरो
Recent Comments