धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) धनबाद क्रिकेट संघ के साथ मिलकर यहां इसमें और भी सुधार का कार्य करेगा. जिससे क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध हो सके. यह बात जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने धनबाद में कही. इस दौरान डीसीए के सत्र 2024-25 के लिए चयनित क्रिकेटर आफ द ईयर के साथ ही विभिन्न टूर्नामेंटों में सर्वाधिक रन बनाने या विकेट लेने वालों को सम्मानित किया गया. इस दौरान अतिथियों में जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव बधान, कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश कुमार सिंह, धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद नगर निगम के आयुक्त रविराज शर्मा के अलावा डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.  कार्यक्रम का संचालन महासचिव बिनय कुमार सिंह कर रहे थे. 

धनबाद में टर्फ विकेट वाले मैदानों की संख्या झारखंड में सर्वाधिक 
 
शाहदेव ने कहा कि धनबाद में टर्फ विकेट वाले जितने मैदान हैं, उतना अन्य जिलों में नहीं है. अगर यहां से क्रिकेटर उभरकर सामने आते हैं और वे राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करते हैं, तो यह हमारी उपलब्धि होगी. उन्होंने डीसीए के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिला क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है.  उन्होंने युवा प्रतिभाओं को आश्वस्त किया कि अच्छे खिलाड़ियों को जरूर मौका मिलेगा.  वहीं राजेश वर्मा ने कहा कि धनबाद से मेरी भावनाएं जुड़ी हुई है.  मेरे कार्यकाल में यहां बीसीसीआइ के काफी मैचों का आयोजन हुआ.  

धनबाद  से हमेशा स्टेट एसोसिएशन को सहयोग मिलता रहा है

धनबाद से हमेशा स्टेट एसोसिएशन को सहयोग मिलता रहा है. यहां से हमें शाहबाज नदीम व अनंदिता किशोर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मिले है.  राजीव बधान ने भी डीसीए की सराहना करते हुए कहा कि जेएससीए में धनबाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.  वहीं पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद में क्रिकेटर पनपे, पले-बढ़े, यही उनकी कामना है.  डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में संघ की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.  कहा कि 2028 को डीसीए के 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे, इसे लेकर हमने मिशन-2028 लांच किया है.  हमारा लक्ष्य है कि झारखंड की सभी आयु वर्गों की टीमों में धनबाद का प्रतिनिधित्व रहे.  जैसे कोटा एक शिक्षा हब है और छात्र अपने करियर की तैयारियों के लिए वहां पहुंचते हैं, इसी तरह हम चाहते हैं कि धनबाद व झारखंड एक क्रिकेट हब बने.  बाहर से क्रिकेटर यहां ट्रेनिंग के लिए आएं, धनबाद की अनंदिता किशोर की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई.  उन्होंने एक बार फिर धनबाद प्रीमियर लीग के आयोजन की घोषणा की. 

जामताड़ा से लेकर दुमका के पदाधिकारी रहे मौजूद 

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के साथ ही जामताड़ा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, दुमका क्रिकेट संघ के महासचिव अजीत भास्कर, रांची के सुनील साहू, विनय बिहारी कर्ण, बीसीसीएल की किरणरानी नायक, डीपीएस की प्राचार्य डा सरिता सिन्हा, सूर्या रियलकान के संतोष कुमार सिंह, जिला चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, नंदलाल अग्रवाल को सम्मानित किया गया. क्रिकेटर आफ द ईयर के लिए पुरुष सीनियर में कोनैन कुरैशी, महिला सीनियर में अनंदिता किशोर, पुरुष जूनियर में सिद्धार्थ सिन्हा एवं महिला जूनियर में वुष्टि  को सम्मानित किया गया.  इसके अलावा सभी टूर्नामेंटों की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर डीसीए के पदाधिकारियों में ललित जगनानी, रविजीत सिंह डांग, मनोज कुमार सिंह, संजीव झा, जावेद खान, बाल शंकर झा, बीएच खान, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अभिजीत घोष, राजन सिन्हा, द्वारिका तिवारी, संजीव राणा, सुधीर पांडेय, रत्नेश सिंह, संजय कुमार, नीरज पाठक, दीपक कुमार, ज्ञान रंजन व अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो