टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड एक बार फिर शर्मसार हुआ है, क्योंकि एटीएस ने आतंकी संगठन हिज्ब उत-ताहिर के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आतंकियों की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शबनम है. शबनम ही झारखंड में आतंकवाद की कड़ियों को फैला रही थी और लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित कर रही थी. उसका मकसद बेहद खतरनाक था, जिसे जानकर जांच एजेंसी भी हैरान है. गिरफ्तार महिला आतंकी शबनम बेहद खतरनाक निकली है. वह देश में आतंक फैलाने का काम कर रही थी. वह खुद आतंकवाद की राह पर आगे नहीं बढ़ रही थी, बल्कि वह अपने पति और दूसरे लड़कों का ब्रेनवॉश कर उन्हें संगठन से जोड़ती थी और उन्हें खिलाफत लाने के बारे में कई बातें बताती थी. वह सोशल मीडिया के जरिए विरोध करने के टिप्स देती थी.

शबनम से पूछताछ में झारखंड एटीएस को उसके मोबाइल से मिले दस्तावेज और चीजें आपत्तिजनक हैं. उसका मुख्य मकसद आतंक फैलाना था और वह लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित करती थी. वह डार्क नेट के जरिए खूब बातें करती थी. वह महज 20 साल की है, लेकिन बेहद शातिर है और आतंक फैलाने में आगे है.

दरअसल, एटीएस ने धनबाद में 15 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में आतंकी संगठन हिज्ब उत-ताहिर के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि शबनम अयान की पत्नी है और शबनम ने ही अयान को आतंकवाद की राह पर खींचा. शुरुआत में अयान संगठन से जुड़ा नहीं था, लेकिन जब उसकी शादी शबनम से हुई तो शबनम ने फिर से उसे प्रभावित करना शुरू कर दिया.

रिपोर्ट-समीर