रांची(RANCHI): हज़ारीबाग़ होटल में शराब और शबाब का खेल चल रहा था. बड़े पैमाने पर लड़कियों को लाकर धंधा कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद एक साथ हज़ारीबाग़ के दर्जनों होटल में छापेमारी की गयी. जिसमें जब कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस भी चौक गई. अंदर आपत्तिजनक हालत में कई लड़के लड़की पकड़े गए है.        

दरअसल हजारीबाग पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार संचालित हो रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छह दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की टीम ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया.

कार्रवाई के दौरान होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका में रेड की गई. इस दौरान 23 महिला एवं पुरुष को गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी होटलों को सील कर दिया गया है. इस अभियान से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस की मानें तो इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

अनुमंडल अधिकारी वैधनाथ कामति ने कहा कि होटलों में चल रहे देह व्यापार की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई. इस प्रकार के अवैध कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी को हिरासत में लिया गया है. थाना में पूछताछ किया जा रहा है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.