पलामू (PALAMU) : अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ. एसके रवि ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष, वार्ड, ओपीडी और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद डॉ. एसके रवि ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में पता चला कि ममता वाहन संचालक प्रसव के लिए भर्ती महिलाओं को आपात स्थिति में रेफर करने पर ले जाने को तैयार नहीं होते हैं. उपाधीक्षक डॉ. एसके रवि ने ममता वाहन संचालकों से कहा कि आपात स्थिति में गर्भवती महिला को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद या सदर अस्पताल मेदिनीनगर ले जाया जाएगा. इसके लिए उन्हें नियमानुसार भुगतान किया जाएगा. ममता वाहन संचालकों ने इस पर सहमति जताई.

उपाधीक्षक डॉ. एसके रवि ने कहा कि तीन सितंबर को हैदरनगर पीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी ज्योतिष कुमार को आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पूरे मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीमित संसाधनों के साथ अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही.इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी ज्योतिष कुमार, बीपीएम विभूति कुमार गुप्ता, प्रखंड लेखा प्रबंधक सुधांशु कुमार, नवीन किशोर, मो शकील, प्रभावती देवी, फातिमा, सीमा कुमारी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.