दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत भवन के समीप पुलिस ने एक शव बरामद किया जिसका सर पेड़ पर लटका था जबकि धड़ जमीन पर पड़ा था. कड़ी मशक्कत के बाद शव को पहचान हुई. मृतक का नाम रूपलाल  हांसदा (उम्र 20 वर्ष) है जो मलूटी पंचायत के परतापुर गांव का रहने वाला था. परिजनों ने शव की पहचान की. 

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि रूपलाल पिछले छह महीने से पश्चिम बंगाल में एक लड़की के साथ रह रहा था, जिसके बारे में भी घरवालों को कोई जानकारी नहीं है. रूपलाल लगभग डेढ़ -  दो महीने पूर्व अपने गांव परतापुर आया था लेकिन घर में उसने किसी से बातचीत भी नहीं की और फिर उसी दिन वह लौट गया. शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ. परिजनों का कहना है कि वह यहां क्यों आया, कैसे उसकी मौत हुई उसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते. इधर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. 

क्या कहते है थाना प्रभारी

 इस बाबत शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा का कहना है शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. जिससे यह पता चलता है कि मौत लगभग एक माह पूर्व हुई है. उन्होंने बताया कि घरवालों का कहना है कि वह गुमसुम रहता था, किसी से बात भी नहीं करता. उन्होंने रूपलाल के द्वारा आत्महत्या करने की बात कहीं है. यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुट गई है

 रिपोर्ट: पंचम झा