धनबाद (DHANBAD) : सड़क बता रही है कि दुर्गा पूजा आने वाली  है. बाजार कह रहा है कि दुर्गा पूजा आने वाली है, सरकारी कर्मचारी भी बोल रहे हैं कि दुर्गा पूजा आने वाली है. कोयलांचल में बोनस को लेकर विशेष आकर्षण रहता है. झारखंड के बैंक भी दुर्गा पूजा का इंतजार करते है. सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के घर ही नहीं, बाजार से लेकर बैंक तक धनवर्षा होती है. इसकी रकम हर एक साल बढ़नी रहती है. कोयलाकर्मियों की बोनस पर निर्णय के लिए 22 सितंबर को दिल्ली में बैठक हो सकती है. फाइनल अगर हुआ तो दो-चार दिनों के बाद कोयला कर्मियों के बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी. 

कोयलाकर्मियों को एक लाख तक बोनस मिलने की उम्मीद 
 
कोल इंडिया और अनुषंगी  कंपनियों के कर्मचारी 2025 में₹1,00,000 तक के बोनस की उम्मीद लगाए बैठे है. चार प्रमुख ट्रेड यूनियन के नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. बीएमएस, एचएमएस, एटक और सीटू. उनके नेताओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. 2024 में कोयलाकर्मियों को 93,750  बोनस मिला था. कोल इंडिया में फिलहाल सवा  2 लाख कर्मी कार्यरत है.  इधर, टाटा स्टील ने भी बोनस की घोषणा कर दी है. 

सेल कर्मचारियों के लिए 20 सितंबर को दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक होगी 
 
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में बोनस को लेकर 20 सितंबर को दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में तय होगा कि सेल के कर्मचारियों को कितना बोनस मिलेगा. वैसे कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पिछले साल से इस बार अधिक उन्हें बोनस मिलेगा. पिछले साल उन्हें 28,500 बोनस मिला था. रेल कर्मचारियो को लेकर भी 20 सितंबर तक कोई निर्णय आ सकता है. रेल कर्मियों को उम्मीद है कि लगभग 18,000 रुपए तक बोनस मिल सकता है. ऐसे में इस बोनस की रकम पर बाजार की नजर रहती है. दुकानदार भारी पूंजी निवेश कर स्टॉक मंगाते है. यह बात अलग है कि ऑनलाइन कारोबार से उनका व्यवसाय थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन अभी भी खरीदार सामान देख कर ही  खरीदने पर भरोसा कर रहे है. 

कारोबारियों ने कर रखी है भारी  पूंजी निवेश, इस साल अधिक कमाई की उम्मीद 

इस वजह से उम्मीद की जानी चाहिए कि 2025 में बोनस की राशि मिलने के बाद बाजार बम बम करेगा. वाहन बाजार खास रहेगा. इसका वजह जीएसटी में कमी है. बता दें कि जो ग्राहक 22 सितंबर के बाद अपनी गाड़ी की डिलीवरी लेंगे, उन्हें कम हुई नई दर से जीएसटी देना होगा. कारों की बुकिंग अभी कराने  वाले और डिलीवरी  बाद में लेने वाले ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा. जानकारों की मानें तो नई जीएसटी दर के अनुसार कार  पहले की अपेक्षा मूल्य के अनुसार 30,000 से एक लाख रुपये सस्ती हो सकती है. इस वजह से ग्राहक अभी से बुकिंग कराना  शुरू कर दिए हैं और डिलीवरी की तारीख नई दर लागू होने के बाद की ले रहे है. जिससे कि उन्हें कम कीमत का लाभ मिल सके. यह डेट बोनस भुगतान की तिथी से भी जुड़ा बताया जा रहा है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो