रांची(RANCHI)- विश्वविद्यालय स्तर पर झारखंड में शतरंज की एक बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है.पूर्वी क्षेत्रीय शतरंज टूर्नामेंट का सोमवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में शुभारंभ हुआ.इस विश्वविद्यालय स्तरीय चैंपियनशिप में मणिपुर, उड़ीसा, बिहार,छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल झारखंड की कुल 26 टीम में हिस्सा ले रही हैं.
जानिए इस चैंपियनशिप के उद्घाटन सत्र के बारे में
एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के बैनर तले ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के संयुक्त सचिव डॉक्टर बलजीत सिंह शामिल हुए. श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस चैंपियनशिप में मणिपुर के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के अनेक विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.लगभग 170 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. बलजीत सिंह सेखू ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभा काफी मौजूद है.यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेते हैं.अगर यहां पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की मांग हुई तो इसमें संगठन सहयोग करेगा. सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति सी जगनाथन ने कहा कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है. इस चैंपियनशिप का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम और मार्च पास्ट के साथ हुआ. इसका समापन 8 फरवरी को होगा.
Recent Comments