टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1.33 खराब 63 करोड़ रुपए विभागीय स्वीकृति दे दी गई है. इसके साथ ही सभी जिलों को पैसे भी भेज दिए गए है. विभाग के सचिव ने सभी जिला के उपायुक्त को पत्र लिखकर जल्द ही मंईयां के खाते में पैसे भेजने का आदेश दिया है. यह राशि झारखंड की 54 लाख महिलाओं के खाते में ₹5000 के रूप में भेजी जाएगी. साथ ही आने वाले माह की भी राशि सभी जिला को अलॉट कर दी गई है यानी इस साल के बचे हुए 7 महीना के 96 अब 9 करोड़ रुपए भेजे गए हैं.

विभाग द्वारा कहा गया है कि बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग योजना को चलाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसमें कई त्रुटि आई है जिस वजह से देरी हो रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे तमाम चीजें ठीक हो रही है. बेटी-बहन के खाते में पैसे समय से पहुंचेंगे. उसे लेकर एक रोड मैप तैयार किया गया है कि आखिर कैसे सभी बेटी-बहनों को माह के 15 तारीख को पैसा खाते में पहुंच जाए.

अब सवाल यह है कि आखिर योजना की किस्त कितनी बेटी-बहन के खाते में पहुंचेगी. विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसमें 54 लाख लाभुक को ₹5000 भेजे जाएंगे. यह किस्त 18 तारीख के बाद आनी शुरू हो जाएगी.

बता दें कि लंबे समय से झारखंड की बेटी इंतजार कर रही थी कि आखिर पैसा कब पहुंचेगी. इस सवाल का जवाब विपक्ष भी खोज रहा था और सरकार को घेरने में लगा था, लेकिन जब विभाग ने पैसा अलॉट कर दिया है तो यह सवाल का जवाब खुद ब खुद मिल गया. अब जिला तैयारी कर रहा है कि कैसे सभी को पैसा एक साथ भेज दिया जाए.

इसमें सबसे पहले रांची से योजना की किस्त भेजने की शुरुआत की जाएगी. उसके बाद इस माह में झारखंड के सभी 24 जिले के लाभुकों को पैसा भेज दिया जाएगा. विभाग की ओर से बल्क मैसेज भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिससे योजना की किस्त के साथ सभी के फोन में मैसेज भी चला जाए, और उन्हें बैंक में दौड़ने की जरूरत ना पड़े. उन्हें तमाम जानकारी फोन पर ही मिल जाएगी.

झारखंड में यह सबसे बड़ी योजना चल रही है, जिसमें 54 लाख लाभुक शामिल है. उसके अलावा बचे हुए शेष 2 लाख से अधिक लाभुकों का सत्यापन नहीं हुआ है, जिससे उन्हें पैसा नहीं भेजा जाएगा. लेकिन बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने साफ किया है कि सत्यापन की प्रक्रिया भी चल रही है. जैसे ही यह काम पूरा सभी के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा. किसी भी कीमत पर पैसा रुकने वाला नहीं है. देर जरूर हुआ है, लेकिन अब पैसा जाने में कोई दिक्कत नहीं होगा.

रिपोर्ट-समीर