बेतिया(BETTIAH):चोरी करना  गलत बात होती है. इसका हम कभी सपोर्ट नहीं करते है, जब भी कोई चोरी करे तो कानूनी तौर पर उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन अगर लोग ही मिलकर चोर को जानवरों की तरफ पीटने लगे तो फिर ये भी तो सही नहीं है दअरसल बिहार की बेतिया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे दोनों हाथों को पेड़ में बान्धकर कुछ लोग एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

चाचा थोडा पानी पिला दो.....

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह युवक लोगों से बार-बार ना मरने की गुहार लगा रहा है लेकिन फिर भी लोग उसको जानवर की तरह पीट रहे है.युवक बार-बार उनसे थोड़ा पानी पिला दो कह रहा है लेकिन फिर भी ये लोग इतने बेदर्द हैं कि उनको पिटना नहीं बंद नहीं कर रहे है.

पूरा मामला चनपटिया के करनपटी गांव का है

दरसअल ये पूरा मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के करनपटी गांव का है.जहा मोबाइल चोरी के आरोप में गांव के ठेकेदारों ने एक युवक को तालिबानी सजा दे दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक युवक को पेड़ से लटका कर मारपीट किया जा रहा है युवक गांव के ठेकेदारों से रहम की दुहाई माग रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर  है.एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है कि कल इस मामले में चनपटिया थाना में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. वायरल वीडियो की जांच कर दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.