साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के बंगाली टोला स्थित कबाड़ी व्यवसायी संतोष दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर पर ईडी की टीम ने 15 घंटा तक छापेमारी की है. आगे आपको बता दें कि गोवा से आए ईडी की 4 सदस्यीय टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल है. वहीं ईडी की चार सदस्य टीम बीते 19 अगस्त को सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि करीब 10 बजे तक बबलू कबाड़ी के कई अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी कर कई जरूरी कागजात व लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खंगालने के बाद अपने साथ एक सील पैक पैकेट लेकर पुनः गोवा के लिए रवाना हो गई है. वही पूरा मामला संतोष दास उर्फ बबलू कबाड़ी की बड़ी पुत्री आंचल गुप्ता से संबंधित है, जो एक महीना पूर्व ही गोवा से साहिबगंज आई थी.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
Recent Comments