रांची(RANCHI): थाईलैंड के तर्ज पर रांची में पार्टी हो रही है. रांची के बीच शहर में थाईलैंड का मजा आ रहा है. जहां लड़के लड़कियां बेहवास होकर शराब के नशे में डांस कर रहे हैं. उन्हें इस बात का भी पता नहीं उनके कपड़े किस तरह से है और वे कैसे बेहवास बस झूम रहे हैं. लेकिन पुलिस ने जब डंडा चलाया तो माहौल ही बदल गया.
दरअसल Saturday नाइट की पार्टी रांची के मेन रोड स्थित एक बार में चल रही थी. बड़ी संख्या में लड़की लड़के डांस कर रहे थे. जाम छलकाया जा रहा था और डीजे कई गाना बज रहा था. जिस पर वह झूम रहे थे. इस तस्वीर को देखकर लोगों ने कहा कि ऐसा तो थाईलैंड में होता है. रांची इस रास्ते पर कैसे बढ़ गया.
रात 2:00 के बाद बार में डीजे बज रहा था शराब पार्टी हो रही थी. लड़के लड़की अस्त व्यस्त हालत में थे और वह कपड़े उनके किस तरह से हैं उन्हें इसकी भी खबर नहीं थी. डीजे की आवाज काफी तेज थी जिसके बाद एक स्थानीय युवक ने डीआईजी, रांची के एसपी को जानकारी दी. इसके बाद कार्रवाई की गई और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मैनेजर को हिरासत में ले लिया. वहां मौजूद तमाम लोगों के परिवार को जानकारी दी गई.
जब सभी को बार से बाहर निकाला जा रहा था तब कई लड़कियां पुलिस वालों से ही भीड़ गई. जिसके बाद जमकर सड़क पर बवाल मचाया. आखिर में महिला पुलिस कर्मियों को बुला कर सभी को कंट्रोल किया गया. फिर सभी के परिवार के लोगों को फोन कर जानकारी दी गई. जिसके बाद सभी लड़की और लड़कों को घर भेजा गया.
Recent Comments