गिरिडीह: जिले के पांच मजदूर अफ्रीकी देश नाइजर में फंसे हुए हैं, जिनकी सकुशल वतन वापसी की मांग को लेकर उनके परिजन मंगलवार को उपायुक्त द्वारा लगाए गए जनता दरबार में पहुंचे. परिजनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि विदेश मंत्रालय तक मामला पहुंचाकर मजदूरों की जल्द से जल्द घर वापसी कराई जाए. जानकारी के अनुसार, नाइजर में फंसे मजदूरों में एक असिस्टेंट सुपरवाइजर और चार टेक्निशियन शामिल हैं. इनमें संजय महतो (39) असिस्टेंट सुपरवाइजर, चंद्रिका महतो (35) टेक्निकल, फलजीत महतो (32) टेक्निकल, राजू कुमार (27) टेक्निकल और उत्तम महतो (32) टेक्निकल हैं.
परिजनों ने बताया कि मजदूर कई दिनों से नाइजर में असुरक्षित हालात में फंसे हुए हैं और घर लौटना चाहते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वे वापसी नहीं कर पा रहे. परिवारजन लगातार चिंता में हैं. जनता दरबार में उपायुक्त ने परिजनों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों एवं विदेश मंत्रालय को भेजी जाएगी, ताकि मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके. बता दें कि गिरिडीह के इन पांचों मजदूरों को नाइजर में काम करने के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने किडनैप कर लिया था, जिसके बाद आज करीब महीना का समय बीत चुका है, लेकिन इन मजदूरों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है...
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह
Recent Comments