रांची(RANCHI): झारखण्ड में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी और पलामू पुलिस के बीच खटास बढ़ती जा रही है.एक तरफ पूर्व मंत्री के खिलाफ पलामू में केस किया गया.वहीं कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. जिसमें जान का खतरा और सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. इस पूरे प्रकरण में दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पत्र CM हेमंत सोरेन को भेजा है.
पत्र में लिखा गया है कि पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिख कर बताया है कि उनके साथ साजिश हो रही है. उन्होंने जान का खतरा बताया है. सीधा आरोप पलामू पुलिस अधीक्षक पर लगाया है कि इस खेल के पीछे वह हो सकती है.पत्र में लिखा गया है कि पलामू एसपी के साथ रिश्तो में खटास एक बड़ा कारण है.उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सुरक्षा में कटौती के मामले में एसपी के साथ सुरक्षा में कटौती को लेकर वाद विवाद हुआ था.इस बीच ही 02 सितंबर को सुरक्षा कर्मी ने साथ जाने से इंकार कर दिया.
इसके बाद लातेहार एसपी,पलामू एसपी और पलामू DIG को मामले की जानकारी दी और वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही लेकिन कही से भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई.इसपर केशव महतो कमलेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मामले में जाँच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.साथ ही त्रिपाठी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात लिखी है.
बता दे कि मंगलवार को देर शाम लातेहार में के एन त्रिपाठी के सुरक्षा कर्मी उनके साथ जाने से इंकार कर दिया था.साथ ही आरोप पूर्व मंत्री पर लगाया कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की है.इस मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया.जिसमें साफ़ दिखा कि पूरी कहानी क्या है.लेकिन बुधवार को पूर्व मंत्री के उपर SC ST थाना लातेहार में केस कर दिया गया.अब मामले में जाँच के बाद ही तस्वीर साफ़ होगी.
Recent Comments