टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के निधन से आज पूरे देश की आंखें नम है. गुरुजी के निधन ने ना सिर्फ झारखंड के अंतिम व्यक्ति को मर्माहत कर दिया है बल्कि लोगों के सर से गुरुजी का साया भी छीन चुका है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी है.
उन्होंने X हैंडल पर लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ..."
वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी, गांडेय विधायक और गुरुजी की छोटी बहु ने भी X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, "सब विरान सा हो गया है...
अंतिम जोहार आदरणीय बाबा...
आपका संघर्ष, आपका स्नेह, आपका दृढ़ विश्वास - आपकी यह बेटी कभी नहीं भूलेगी."
वहीं उनके छोटे बेटे और दुमका विधायक बसंत सोरेन ने भी ट्वीट कर लिखा, "बाबा…
आप चले गए, पर आपकी छाया, आपके संस्कार और आपके सपने हमेशा मेरे साथ रहेंगे.
मैं निःशब्द हूं… आज सिर्फ आपका आशीर्वाद और आपकी यादें हैं.
ॐ शांति."
आज गुरुजी के जाने से उनका परिवार टूट सा गया है, और यह क्षण राज्य के लिए के लिए जितना कठिन है उससे कही ज्यादा कष्टकारी यह पल उनके परिवार के लिए है.
Recent Comments