दुमका: सावन का पावन महीना शिव उपासना के लिए बेहद अहम माना जाता है. यही वजह है कि सावन के महीने में तमाम शिवालयों में शिवलिंग पर जलार्पण के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. बिहार के सुल्तानगंज से देवघर और दुमका के बासुकीनाथ धाम तक हर तरफ आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ता है.
फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
आज सावन मास की अंतिम सोमवारी है. इस मौके पर दुमका के बासुकीनाथ धाम में फौजदारी बाबा पर जलार्पण के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. सरकारी पूजा के बाद पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जगह जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
प्रशासन का प्रयास सुगम जलार्पण के साथ सुखद अनुभूति लेकर लौटे शिव भक्त
डीसी अभिजीत सिन्हा, डीडीसी अनिकेत सचान, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार सहित तमाम अधिकारी मोनेटरिंग कर रहे है. प्रशासन का बस एक ही प्रयास है कि यहाँ आने वाले श्रद्धालु सुगम जलार्पण के साथ सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएं. प्रशासनिक व्यवस्था से श्रद्धालु भी काफी खुश नजर आ रहे है. भक्ति की ऐसी शक्ति कि फौजदारी बाबा पर जलार्पण के साथ ही श्रद्धालु अपनी थकान भूल जा रहे है.
Recent Comments