धनबाद(DHANBAD): वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर रेलवे ठेकेदार से 5 करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं. रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार के कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई है. 

इस संबंध में पटना के शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा रेलवे के ठेकेदार ने कराई है. उनका आरोप है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और उसने अपने आप को गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान बताते हुए धमकी दी कि अगर 5 करोड़ रंगदारी नहीं दोगे, तो तुम्हें और तुम्हारे कर्मियों की हत्या कर दी जाएगी.

 ठेकेदार का बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम में काम चल रहा है. बिहार में फिलहाल उनका काम गयाजी के मानपुर से धनबाद के प्रधान खूंटा तक चल रहा है. पुलिस को दिए आवेदन में ठेकेदार ने बताया है कि कॉल करने के बाद उसने पहले कहा कि वह फहीम खान का बेटा इकबाल खान है. हमको नहीं जानते हो .साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. कहा कि उसे 5 करोड़ रंगदारी चाहिए. पैसा काम करने से पहले देना होगा.उसके बाद ही काम शुरू करना होगा .अगर बिना पैसा दिए काम शुरू किया तो राजा बाजार घर पर आकर सारा हिसाब कर दिया जाएगा. ठेकेदारी पटना के राजा बाजार के रहने वाले हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो