जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर घाटशिला उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि घाटशिला उप चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, जिसको लेकर जिला पुलिस की तैयारियां पूरी हो चुकी है.क्षेत्र के सभी अपराधियों की लिस्ट बना ली गई है. जिला के सभी नाका को एक्टिव कर दिया जाएगा, ताकि किसी तरह की अवैध रुपयों की इंट्री जिला में ना हो सके.

 पढ़े एसएसपी ने क्या कहा

एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि जिला मे आगामी 8 अक्टूबर को घाटशिला में एक अहम बैठक होगी, जिसमे सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी जिला पुलिस की होती है, इसको लेकर तैयारियां हो रही है. एसएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में घाटशिला उप चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.घाटशिला उप चुनाव को निष्पक्ष करवाया जाएगा.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा