रांची(RANCHI): झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार सुबह 11 बजे तक 34.32% मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने वोट डाल रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों के अलावा चुनाव अधिकारी भी मौजूद हैं.
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए जोरदार प्रचार किया.

Recent Comments