गुमला (GUMLA): गुमला जिले के कामडारा थाना स्थित अंबाटोली गांव में जमीन विवाद में भतीजा ने चाचा व चाची की टांगी से काटकर हत्या कर दी. मृतकों में थादियुस कुल्लू (45 वर्ष) व उसकी पत्नी सिलविया कुल्लू (42 वर्ष) है. सूचना पर कामडारा पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था, इसके बाद से रंजिश बढ़ गयी थी. जानकारी के अनुसार थादियुस कुल्लू के घर के समीप महिला मंडल की बैठक चल रही थी. इस बीच भतीजा टांगी लेकर वहां पहुंचा और अपने चाचा पर वार कर दिया. अपने पति पर हुए हमले को देख पत्नी सिलविया बीच-बचाव करने पहुंची तो भतीजा ने उसकी भी टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments