जमशेदपुर(JAMAHEDPUR): जमशेदपुर के खाते में मैया सम्मान योजना की राशि नहीं आने से नाराज पोटका प्रखंड के सैकड़ों महिलाएं, जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची. इनका आरोप है कि मैया सम्मान योजना की राशि इनके खाते में नहीं भेजी गई है.जिसको लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

समाधान नहीं मिले उग्र आंदोलन की चेतावनी

महिलाओं का आरोप है कि मैया सम्मान योजना की राशि के लिए पंचायत से सदर सदर से मुख्यालय भेजा जाता है, मगर अब तक पोटका की सैकड़ों महिलाओ पैसा नहीं मिला है.इनका कहना है कि तीन माह से सैकड़ों महिलाओं के खाते मे राशि नहीं मिली है.उनका कहना है कि अब भी अगर मईया सम्मान की राशि नहीं मिली तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा