धनबाद (DHANBAD) : अगर आपको कार और बाइक खरीदने की जल्दबाजी है, तो इस खबर को पढ़ ले. कब से आपको राहत मिलेगी, विश्वकर्मा पूजा के दिन मिलेगी अथवा नहीं, यह भी आपको पता चल जाएगा. जानकारी के अनुसार जो ग्राहक 22 सितंबर के बाद अपनी गाड़ी की डिलीवरी लेंगे, उन्हें कम हुई नई दर से जीएसटी देना होगा. कारों की बुकिंग अभी कराने वाले और डिलीवरी बाद में लेने वाले ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा. जानकारों की माने तो नई जीएसटी दर के अनुसार कार पहले की अपेक्षा मूल्य के अनुसार 30,000 से एक लाख रुपये सस्ती हो सकती है.
बुकिंग आज और डिलीवरी 22 के बाद लेने वालो में होड़
इस वजह से ग्राहक अभी से बुकिंग कराना शुरू कर दिए हैं और डिलीवरी की तारीख नई दर लागू होने के बाद की ले रहे है. जिससे कि उन्हें कम कीमत का लाभ मिल सके. ग्राहक जो भी अभी बुकिंग करा रहे हैं और गाड़ी के डिलीवरी 22 सितंबर या उसके बाद लेंगे, तो उन्हें घटे हुए टैक्स का लाभ मिलेगा. बता दें कि जीएसटी की घटी दर का लाभ विश्वकर्मा पूजा पर डिलीवरी लेने पर नहीं मिलेगा. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा होता है और इस दिन बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदते है.
विश्वकर्मा पूजा पर डिलीवरी लेने वालों को नहीं मिलेगा लाभ
लेकिन 2025 में जो लोग 17 सितंबर को कार-बाइक खरीदेंगे, उन्हें वर्तमान दर पर अधिक कीमत देनी होगी. इस दिन गाड़ी लेने वालों को चालू जीएसटी दर का भुगतान करना पड़ेगा. जीएसटी दर कम होने का लाभ बाइक के खरीदारों को भी मिलेगा. 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. अमूमन लोग बाइक और स्कूटर 350 सीसी तक की ही खरीदते है. जानकार बताते हैं कि 350 सीसी से अधिक वाली बाइक खरीदने वालों को अब 40 फ़ीसदी जीएसटी देना होआ. यानी यह बाइक अब महंगी मिलेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments