देवघर (DEOGHAR): देवघर में प्रतिदिन यातायात पुलिस जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही है. फिर भी दो पहिया,चारपहिया वाहन चालक यातायात के प्रति गंभीर नहीं है. नतीजा है कि चालान का फाइन दे देंगे लेकिन नियमों का पालन नहीं करेंगे. देवघर शहर में लगातार यातायात का दवाब बढ़ता जा रहा है. आय दिन लोग सड़क दुघर्टना के शिकार  हो रहे है. ऐसे में अब देवघर पुलिस चिन्हित स्थानों पर वाहन चेकिंग तो चलाएगी ही इसके अलावा एक उड़न दस्ता टीम भी जिलाभर में घूम रही है. ये उड़न दस्ता टीम वैसे चालकों को सबक सिखा रही है जो यातायात के नियम का पालन नहीं करते. इसके अलावा वाहनों के कागजात की भी जांच करती है. वाहन चालक यातायात नियम का पालन नहीं करते या गाड़ी का कागजात नहीं रखते उनसे ऑन स्पॉट चालान काटा जा रहा है. जो फाइन देने में सक्षम नहीं है उनका वाहन यातायात थाना ले जाया जाता है. उड़न दस्ता टीम के सक्रिय होने से वाहन चोरी, छिनतई, अवैध वाहन, रेश ड्राइविंग करने वाले पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है. अब देखना होगा की आने वाले दिनों में इसका क्या प्रभाव पड़ता है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा