TNP DESK- रामगढ़ हेसला सिरका काजू बगान कोयला माफिया द्वारा संचालित है. बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन, कोयला चोरों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी के सिस्टम फोलो कर यहां कोयला निकाला जा रहा. उसके लिए जेसीबी मशीन पोकलेन से पहले ओबी निकालकर कुछ दूरी पर डंप किया जा रहा है. उसके बाद कोयला निकाला जा रहा. देखने से ऐसा प्रतीत होगा कि जैसे यह लोग कोयला चोर नहीं बल्कि कोई बड़ी कंपनी का संचालक है और इन लोगों को सरकार के बड़े नेताओं द्वारा कोयला निकालने के प्रोजेक्ट की इजाजत दी गई हो, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं  है. यह लोग हाई लेवल सेटिंग कर, भ्रम फैलाकर बड़े पैमाने पर कोयला आउटसोर्सिंग की तरह चला रहे हैं. सीसीएल सहित अन्य राज्यों के बड़े बड़े कंपनी का आगमन होने पर विस्थापित का जमीन अधिग्रहण होता है, और वन विभाग से वन पर्यावरण स्वीकृति सीटीओ लिया जाता है, लेकिन यहां कुछ नहीं लिया गया , क्योंकि कोयला चोर पूरी तरह स्वतंत्र है. कोयला चोर कहते हैं कोई कुछ नहीं कर सकता इनको ऊपर से ऑर्डर है. ये क्षेत्र मुझे मिला है,आखिर इन कोयला चोरों के ऊपर किसका हांथ है, कौन है वो हाईलेवल नेता अधिकारी, आखिर राज्य सरकार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एवं केंद्र सरकार के विभिन्न एजेंसियों द्वारा कारवाई क्यों नहीं की जाती.

दूसरे ओर विपक्ष के नेताओं का आंख क्यों बंद है ये सब देखने पर लोगों के मन में कई सवाल उठता है. पूरे मामले पर बिहार राज्य सभा सांसद रामगढ़ मांडू निवासी खीरू महतो ने कहा मामले से केंद्र सरकार को अवगत कराया गया और कोयला मंत्री को चिट्ठी लिखी गई है. केंद्र के एजेंसियां द्वारा जल्द जांच पड़ताल कराया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बड़े नेताओं द्वारा यहां आसपास के सभी कोयला चोरों का आपस में समझौता कराकर गठबंधन कराया गया, ताकि कोई अलग अलग काम नहीं करें और कोयला चोरों का आपस में टकरार ना हो, इसके लिए सभी कोयला चोर आपस में गठबंधन कर एक हो गए हैं और हेसला सिरका काजू बागान में बड़े पैमाने पर कोयला खनन किया जा रहा है. काजू बागान से सटे स्थानीय फैक्ट्री में में गिराया जाता है. इसके अलावा आसपास के सिरका कोलियरी बुध बाजार चूना भट्टा में कोयला स्टोक किया जाता है और फैक्ट्री में गिराया जाता है जो जांच पड़ताल का विषय है.

इस कोयला कारोबार का मास्टरमाइंड बिहार भागलपुर निवासी शेखर नामक व्यक्ति है जो पिछले कई सालों से रामगढ़ जिले में कोयला चोरी कर बड़े बड़े फैक्ट्रियों में भेज रहा है और यहां का संपत्ति राजस्व हनन कर बिहार राज्य में खपाया जा रहा, शेखर नामक व्यक्ति द्वारा गिद्दी बुंडू बरिया में भी कोयला स्टोर के नाम पर डिपो बनाए गए हैं..

रिपोर्ट: अनुज कुमार