TNP DESK- बिहार में पिता ने पुत्र को पार्टी और घर से बेदखल किया था  तो अभी एक दिन पहले तेलंगाना में एक पिता ने अपनी बेटी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.  इससे  नाराज बेटी विधान परिषद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.  बेटी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व और अपने पीछे निलंबन की कथित साजिशें का खुलासा किया है.  यह जरूर कहा है कि हमारा रिश्ता कुछ ऐसा है कि निलंबित करने से भी वह टूटेगा नहीं.  पार्टी में कुछ लोग स्वार्थ से प्रेरित है.  वह चाहते हैं कि हमारा परिवार विखर जाए.  

 उन्होंने अपने पिता पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर राव से अनुरोध किया है कि वह अपने आसपास चल रही साजिशें पर नजर रखे. बेटी  कविता ने  बताया कि कुछ दिन पहले साजिश  शुरू हुई और अब उसके परिणाम आने शुरू हो गए है.   तेलंगाना की बात बिहार में  भी कुछ महीने पहले हुई थी.  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से बेदखल कर दिया था.  यह काम उन्होंने तब किया जब तेज प्रताप यादव की तस्वीर एक महिला के साथ वायरल हुई थी. 

 उसके बाद उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया एक्स  पर पोस्ट कर कहा कि तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बेदखल किया जाता है.  हालांकि पार्टी से निकालने  की चिट्ठी कुछ दिनों बाद निकाली  गई.  खैर, तेलंगाना की तरह तेज प्रताप यादव ने भी आरोप लगाया था कि कुछ लोग "जयचंद" की भूमिका में है और वह लोग पार्टी में देखना नहीं चाहते है.  इस वजह से उन्हें पार्टी से निकाला  गया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो