दुमका(DUMKA): पुलिस द्वारा नशा के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है.  इसी कड़ी में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है.  इसको लेकर  समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता की.  

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि  बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा केवट पाड़ा में अवैध तरीके से गंजा की बिक्री की जाती है.  सूचना पर सीडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.  सत्यापन के दौरान यह पता चला कि मोरटंगा केवट पाड़ा निवासी अनिल चौरसिया अपने दुकान में गांजा की बिक्री करते हैं.  पुलिस ने जब दुकान में दबिश दी तो उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹30000 बताई जा रही है.  इस मामले में पुलिस ने अनिल चौरसिया के पुत्र अभिषेक को भी गिरफ्तार किया.  एसपी ने बताया कि पिता पुत्र दोनों मिलकर गांजा की बिक्री करते थे.

रिपोर्ट:पंचम झा