रांची(RANCHI): पलामू में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई चौंक गया. देर रात एक बुजुर्ग खाना पीना खा कर खटिया लगा कर सो गया. इसके बाद उस खटिया पर सांप पहुंचा और बुजुर्ग को डंस लिया. जैसे ही सांप ने उसे काटा उसे कुछ चुभने जैसा लगा. इसके बाद वह उठा और देखा तो पास में सांप था. जिसके बाद बुजुर्ग ने सांप को डंडे से मार कर काम तमाम कर दिया,और फिर सो गया. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह सांप जहरीला है और उसकी जान जा सकती है. बुजुर्ग ने अपने घर के किसी व्यक्ति को भी कुछ नहीं बताया.

आखिर में जब करीब रात के 12 से एक बज रहे थे उसे घबराहट हुई. तब बुजुर्ग ने अपने परिजनों को उठाया और बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. इतने में परिजन घबरा गए. जल्दबाजी में व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन वहां एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं मिला जिसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. इतने में वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया. 

दरअसल मामला पलामू के हुसैनाबाद अलीनगर निवासी दुर्गा पासवान का है. दुर्गा पासवान की जरा सी चूक के वजह से उनकी जान चली गयी. अगर समय पर वह अस्पताल पहुंच जाते तो उनकी जान बच सकती है. साथ ही अस्पताल पर भी परिवार के लोगों ने सवाल उठाया है कि समय पर वहां इंजेक्शन नहीं मिली. हुसैनाबाद से 100 किलोमीटर दूर जाने में तीन घंटे का समय लगा जिस वजह से उनकी जान गई है.

ऐसे में यह खबर सामने आने के बाद चर्चा है कि अगर अस्पताल में इंजेक्शन मिल जाता या फिर बुजुर्ग  समय पर परिजनों को बताते तो उनकी जान बच सकती थी. बरसात के समय लगातार ऐसी घटना सामने आती है कि सांप काटने के बाद उसे लोग हल्के में लेते है. कभी झाड़ फुक करवाते है तो कभी किसी को बताते नहीं है. जिससे उनकी जान चली जाती है.