पलामू(PALAMU):जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पांकी थाना क्षेत्र में पिता ने किसी बात को लेकर अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया. बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी. युवक का शव बिस्तर पर ही पड़ा रहा और पिता हत्या करने के बाद फरार हो गया. जब सुबह घटना की जानकारी आस पास के लोगों को मिली तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. अब तक हत्या का कारन साफ नहीं हो पाया है.
बता दे कि पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अमित ठाकुर ने मामूली विवाद को लेकर अपने ही पुत्र सूरज ठाकुर की देर रात धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. आस पास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पिता पुत्र रांची में सैलून चलाते थे. दोनों कुछ दिन पहले ही गाँव लौटे थे. दोनों के बीच कई बार कुछ घरेलू मामले को लेकर विवाद होता रहा है. हो सकता है कि संपत्ति या अन्य कुछ मामलों को लेकर बात शुरू हुई जो हत्या तक पहुंच गई. हत्या के बाद से युवक का पिता फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Recent Comments