पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के लोटवा गांव की रहने वाली पिंकी देवी ने अपने नवजात बेटे को लातेहार के एक दंपत्ति को 50 हजार रुपये में बेच दिया. मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मामले का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने पलामू डीसी को पूरे मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद लेस्लीगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को लातेहार से मुक्त कराया. लेस्लीगंज थाना की एक टीम पिंकी देवी को लेकर लातेहार गई. जिसके बाद नवजात को मुक्त कराया गया. प्रशासन ने बच्चे को उसकी मां पिंकी देवी को सौंप दिया है. इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति करेगी. जानकी के अनुसार जिस दंपत्ति को नवजात बेचा गया, वह निःसंतान है. शनिवार को पलामू की बाल कल्याण समिति ने पिंकी देवी के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली. बाल कल्याण समिति ने जिला प्रशासन को भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन सरकारी शेड में रह रही पिंकी देवी के पास पहुँचा और पूरी स्थिति की जानकारी ली. लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय द्वारा परिवार को सहायता भी प्रदान की गई है. पूरे मामले में लेस्लीगंज थाना द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
नवजात शिशु को क्यों बेचा गया
नवजात शिशु को बेचने वाला दंपत्ति गरीबी और बीमारी से जूझ रहा है. बच्चे को जन्म देने वाली पिंकी के स्तन में घाव है. पिंकी देवी के पहले से ही दो बेटे और दो बेटियाँ हैं. पिंकी ने बच्चे को बेचने के पीछे गरीबी और बीमारी को कारण बताया है.
Recent Comments