रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में आज नगर निगम के बाहर कुछ अलग ही नजारा था. रांची निगम द्वारा सड़कों के किनारे से हटाए गए ठेला-खोमचा को लेकर दुकानदारों ने आज निगम कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान लोगों ने निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की है. साथ ही इन दुकानदारों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी रोजी-रोटी का जरिया छिन जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. प्रदर्शन के दौरान इनकी संख्या लगभाग 300 से अधिक बताई जा रही हैं. हालांकि घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को शांत करवाने, साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया है. साथ ही इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें समझाने का पूर्ण प्रयास किया, फिरभी दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था की मांग पर अड़े रहे. इधर अधिकारियों का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात सुगम बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.
बताते चले कि यह पूरा मामला निगम की लगातार चल रही कार्रवाई से जुड़ा हुआ है. दरअसल निगम की ओर से लगातार शहर के अलग स्थानों में अतिक्रमण हटाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में अमूमन सड़क किनारे नज़र आते ठेलों और खोमचों को भी कई बार सड़क किनारे से हटाया गया है. अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई बार इनके ठेले और पूंजी को भी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में छोटे दुकानदारों, निगम से यह सवाल पूछ रहें हैं कि आखिर अब वह अपनी रोज़ी रोटी कहाँ से कमाएँगे?
Recent Comments