धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के जामाडोबा हाल्ट के पास रविवार की रात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम 65 वर्षीय शंकर महतो बताया गया है. वह मानसिक रूप से कमजोर बताये  जा रहे है. शव  रेलवे ट्रैक के 322- जे पिलर के पास बरामद की गई. वह सोनाराम बस्ती के निवासी थे और अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनका कोई पुत्र नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार थे और डंडे के सहारे चलते थे. अक्सर अकेले इधर-उधर भटकते रहते थे. 

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शंकर महतो तेज रफ्तार ट्रेन या मालगाड़ी की चपेट में आ गए होंगे. यह भी उम्मीद की जा रही है कि रेल लाइन पार करते समय यह  हादसा हुआ होगा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो