जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर आज विजया दशमी है और आज माँ दुर्गा की विदाई की जाती है, उसे देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.शहर के जितने भी नदी घाट है उसे पूरी तरह से सजाया गया है.जमशेदपुर मे 400 से भी अधिक मूर्तियों का विसर्जन विभिन्न घाटों पर किया जाता है.
प्रशासन ने नदी के उपर ही एक कुंड का निर्माण करवाया है
इस बार स्वच्छता को देखते हुए, प्रशासन ने नदी के उपर ही एक कुंड का निर्माण करवाया है, ताकि लोग पूजा की सामग्रीयों का विसर्जन नदी मे नहीं कर उस कुंड मे करें, ताकि नदी साफ रह सके वही जिला प्रशासन की टीम अभी से ही तमाम नदी घाटों पर अपनी नजर बनाये हुए है.
सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है
इस बार नदी मे पानी अधिक होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी नदी मे लगाया गया है.सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments