जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की दोनों नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई खतरे के निशान से उपर बह रही है. वही ओडिसा और चांडिल डैम से भी पानी छोड़ा गया है, जिससे दोनों नदियां उफान पर है. वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोर्ड पर है. सभी निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दे दिया गया है.
जमशेदपुर पर मंडरा रहा बाढ़ का ख़तरा
नदी के निचले इलाकों मे रहने वाले लोगों को भी दोनों नदियों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है, स्वर्णरेखा और खरकाई नदियां अपना डेंजर लेबल के उपर है.जिस कारण किसी को भी नदी मे जाने से जिला प्रशासन रोक लगा दिया गया है.वही जिन जिन इलाकों मे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, उन इलाके के लोगों को इलाके मे बने सामुदायिक भवनों मे भेज दिया गया है. इस बार की बारिश जमशेदपुर और सराइकेला जिला के लिए आफत की बारिश साबित हुआ है.दोनों ही नदियां उफान पर है तो शहर के कई इलाकों मे जल जमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम को अलर्ट मोर्ड पर रहने का निर्देश
नदियों के जल स्तर पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अपना नजर बनाये हुए है, क्षेत्र के सभी नगर निगम को अलर्ट मोर्ड पर रहने का निर्देश जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दिया है, ताकि बाढ़ वाले इलाकों मे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments