जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस आज से हाईटेक हो गईं है. आज जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टाइगर मोबाईल जवानों के बीच हाई स्पीड बाइक का वितरण किया है. इस मौक़े पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. वहीं एसएसपी ने सभी टाइगर जवानों को बाइक का इस्तेमाल कैसे करना है उसे ब्रिफ कर समझाया गया है. साथ ही बाइक में सभी प्रकार के हाईटेक सिस्टम लगे हुए हैं, जिसमें जीपीएस सिस्टम भी शामिल है. इससे बाइक जहां भी रहें उसकी सूचना जिला मुख्यालय को हो सके.

इधर एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि बड़ी गाड़ियों से गली में या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस को पहुँचने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था. मगर अब हाई स्पीड बाइक से पुलिस भीड़-भाड़ हो या फिर गलियों में पुलिस को पहुँचने में कम समय लगेगा. इससे किसी भी अप्रिय घटना में पुलिस समय से मौक़े पर पहुंच कर त्वरित करवाई कर सकेगी. साथ ही भागते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने में हाई स्पीड बाइक कारगर साबित होगी. वहीं एसएसपी ने हाई स्पीड बाइक मुहैया करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद भी दिया है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा