जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान महिला स्कूटी से गिरकर घायल हो गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज टीएमएच मे चल रहा है.आपको बताये कि जमशेदपुर में इन दिनों पुलिस चेकिंग के दौरान लोगों को काफी परेशान करने का आरोप पुलिस पर लग रहा है. वहीं नया मामला टेल्को थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की चेकिंग से बचने के प्रयास में एक महिला स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है.
पढ़ें पूरा मामला
घटना के अनुसार महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ साकची की ओर जा रही थी, महिला स्कूटी पर सवार थी, और नाबालिग लड़का स्कूटी चला रहा था.दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था.पुलिस की चेकिंग के दौरान नाबालिग ने चेकिंग से बचने के लिए स्कूटी को तेज़ी से भगाया , लेकिन सूरज पेट्रोल पंप के पास स्कूटी का संतुलन खो बैठा और पीछे बैठी युवक की मां सड़क पर गिर गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.महिला की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोग पुलिस के रवैये से नाराज है.
घायल महिला टेल्को के बारीनगर की रहने वाली है, जिसके बाद बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए हैं, पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग पर सवाल उठाया जा रहा हैं, और स्थानीय लोग पुलिस के रवैये से नाराज है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments