देवघर (DEOGHAR):  झारखंड की मुख्य सचिव बनने के बाद अलका तिवारी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर पर सपरिवार पहुँची. बाबा मंदिर पहुचने पर मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया. मुख्य सचिव को तीर्थ पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पहले संकल्प कराया गया फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गर्भ गृह ले जाया गया. गर्भगृह में मुख्य सचिव सपरिवार बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजा की. बाबा बैद्यनाथ से राज्य और देशवासियों की खुशहाली की कामना मुख्य सचिव ने की. मंदिर प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव को जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर वाली स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट की.मुख्य सचिव अलका तिवारी बुधवार की शाम देवघर पहुँची थी जहाँ परिसदन में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा