जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में झामुमो का झंडा और बैनर लगा कर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिक अब सावधान हो जाए. बता दे कि पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की ओर से झामुमो ने अपने सक्रिय सदस्यों को आई कार्ड निर्गत कर दिया है.ऐसे में अब यह आई कार्ड पूरे राज्य में उनकी पहचान के रुप में जाना जाएगा. आज जमशेदपुर साकची स्थित जिला कार्यालय में जिला संयोजक बगराई मारडी ने अपने हाथों से सक्रिय सदस्यों को पार्टी द्वारा जारी आई कार्ड दिया.
आए दिन हो रही थी शिकायत
आए दिन पार्टी के वरिष्ठ लोगों के पास इसकी शिकायत आ रही थी, कि अगर कोई व्यक्ति पार्टी में हो तो ठीक है.लेकिन बिना पार्टी के लोग भी राज्य में अपनी गाड़ियों पर झामुमो का झंडा निकाल कर घूम रहें है. इस सब के बाद केंद्रीय कमिटी के द्वारा सभी सक्रिय सदस्यों को अब आई कार्ड निर्गत कर दिया गया है.जिससे पूरे राज्य में अब झामुमो पार्टी के सदस्य है उनकी पहचान होगी. अगर कोई फर्जी तरीके से पार्टी का झंडा अपने वाहनों पर लगाता है, और अगर यह आई कार्ड नहीं है तो उनको भी पकड़ने में सहूलियत होगी, जिसको लेकर आज पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी सक्रिय सदस्यों को पार्टी द्वारा आई कार्ड दिया गया है.
रिपोर्ट:–रंजीत ओझा
Recent Comments