टीएनपी डेस्क(TNP DESK):भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “अवैध” का ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अपर्णा मलिक फीमेल लीड में नजर आ रही है. यह फिल्म सत्ता, संघर्ष और सिस्टम की जटिलताओं को दर्शाती है.

खेसारीलाल यादव एक दमदार किरदार में नजर आ रहे है

फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा है.ट्रेलर में खेसारीलाल यादव एक दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भ्रष्ट व्यवस्था और सत्ता की चालों से भिड़ता है. उनके संवाद और एक्शन सीन्स दर्शकों को गहरी छाप छोड़ते है. यह फिल्म बताती है कि जब इंसान के हक और न्याय पर हमला होता है तो वह किस हद तक जाकर लड़ सकता है. फिल्म पर खेसारी लाल यादव का कहना है कि यह फिल्म उनके लिए खास है क्योंकि यह मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक मजबूत संदेश भी देती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक इस फिल्म को खुले दिल से अपनाएंगे.

अपर्णा मलिक ने भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है

वहीं, ट्रेलर में अपर्णा मलिक ने भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है. उनका फिल्म में एक अहम किरदार है. अपर्णा ने बेहद कम समय में अपने अभिनय कौशल को खूब बढ़ाया है और यही वजह है कि आज वे इस महत्वपूर्ण फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ नजर आ रही है इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है. मैंने इसके लिए बहुत सारी तैयारियां भी है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है और मेरी भूमिका भी लोगों को पसंद आए, यही कामना है.

रिलीज होते ही ट्रेलर ने मचाया धमाल

राजघराना फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा का मानना है कि “अवैध” भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल कर सकती है. राजनीति, ड्रामा और एक्शन से भरपूर यह फिल्म आने वाले महीनों में रिलीज़ होगी. दर्शकों में इस फिल्म के प्रति खासा उत्साह है और सोशल मीडिया पर ट्रेलर को हजारों व्यूज़ मिल चुके है.अब सभी की निगाहें इसके ग्रैंड रिलीज़ पर टिकी है.“अवैध” सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज की उन परतों को भी सामने लाती है जो अक्सर अनदेखी रह जाती हैं.