पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के महेशपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब संदीप कुमार पाल की मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एक करैत सांप छिपा मिला. संदीप अपनी पत्नी को स्वास्थ्य उप केंद्र छोड़ने जा रहे थे, जहाँ वह नौकरी करती हैं. इसी दौरान महिला की नजर बाइक की सीट के नीचे छिपे सांप पर पड़ी और वह तुरंत चलती बाइक से कूद गई.
संदीप ने बाइक रोककर जांच की तो उन्हें भी सांप दिखाई दिया. बिना देर किए उन्होंने वन विभाग के सर्प मित्र अशराफुल शेख को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर सर्प मित्र ने सीट हटाई और करैत सांप का सफल रेस्क्यू किया.
अशराफुल शेख ने बताया कि यह लगभग डेढ़ साल का करैत था, जो भारत का चौथा सबसे जहरीला सांप माना जाता है. सांप ने मोटरसाइकिल में ही केंचुल उतारी थी, जिससे स्पष्ट है कि वह वहां काफी समय से छिपा था. उन्होंने चेतावनी दी कि करैत के काटने पर समय पर इलाज न मिलने से मौत का खतरा बढ़ जाता है.
रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल
Recent Comments