जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद होता नज़र आ रहा है, जहां सोनारी थाना क्षेत्र के सोनारी बाजार के वर्धमान ज्वेलर्स मे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं भागने के कर्म में अपराधियों ने दुकानदार को बंदूक की बट से मार कर घायल कर दिया है और दुकानदार का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डीएसपी सहित थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गए हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में आए अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं लोगों का आक्रोश भी है कि एक किलोमीटर के अंदर सोनारी थाना है. ऐसे में सोनारी बाजार में दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि इससे पूर्व भी इस बाजार के ज्वेलरी दुकान में लूट हुई थी, मगर अब तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं. हालांकि इस लूट की पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गईं है और उम्मीद लगाई जा रही है की पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर लेगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments