धनबाद (DHANBAD) : केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री धनबाद के दौरे पर थे और एक बड़ी भू धंसान की घटना हो गई. बीसीसीएल के पुराने कुसुंडा एरिया ऑफिस के सामने गोधर बस्ती में 25 फीट से अधिक गहरा गोफ बन गया. इसमें एक महिला समा गई, हालांकि कुछ युवकों ने साहस का परिचय देते हुए महिला को गोफ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. महिला सुबह घर के बाहर कपड़े टांगने गई थी.  इसी दौरान घर के पास ही बने गोफ  में समा गई. सुबह दूध वाले ने गोफ को देखा. उसने गोफ के अंदर झांका तो कराहने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद उसने शोर मचाया तो काफी लोग जमा हो गए.  कड़ी मेहनत के बाद महिला को गोफ से निकाला  गया.  

खबर पाकर कुसुंडा एरिया के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. लोग बताते हैं कि दूध विक्रेता घटनास्थल के पास दूध देने आया था. उसने लोगों को बताया कि आपके घर के पास भू धंसान हुआ है. तभी उस गोफ से महिला के कराहने  की आवाज आई. उसके शोर मचाने पर लोग जुटे और सीढ़ी और रस्सी का जुगाड़ किया. फिर जान जोखिम में डालकर 25 फीट गहरे गोफ से महिला को निकला. घटना की सूचना के बाद विधायक राज सिन्हा भी पीड़ित परिवार से मिले. विधायक ने बीसीसीएल के सीएमडी और महाप्रबंधक से बात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित बेघर हो गई है. उसके पुनर्वास की व्यवस्था तत्काल की जाए. 

खैर, कोयला राज्य मंत्री धनबाद के दौरे पर थे. रांची के बाद वह धनबाद पहुंचे थे. उनके आने का मकसद झरिया पुनर्वास योजना को गति देना था. इस साल लगातार बारिश से कोयलांचल कराह रहा है. जगह-जगह भू धंसान की घटनाएं हो रही है. कोलियरी इलाकों की हालत तो और भी खराब है घर के घर जमीनदोज  हो जा रहे है. जहरीली गैस से लोगों का रहना मुश्किल होता जा रहा है. अब तो कोलियरी  क्षेत्र की जमीन "कातिल" हो गई है. कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद बालू भराई  में की गई कोताही का परिणाम अब सामने आने लगा है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो