टीएनपी डेस्क : यह खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहां एक बड़ी घटना हो गई है. इसमें चार लोगों की मौत की सूचना है. लखनऊ के गुडंबा इलाके में यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस फैक्ट्री के मालिक के परिवार के दो सदस्यों की भी मौत हो गई है.
जानिए विस्फोट की इस घटना के बारे में विस्तार से
उत्तर प्रदेश की राजधानी और लखनऊ के गुडंबा के बेहटा गांव में एक बड़ा विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि यहां एक अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. इसमें विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई है. आधे दर्जन लोग घायल हैं. इस फैक्ट्री के मलिक मोहम्मद आलम के परिवार के सदस्य भी मरने वालों में शामिल हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की इमारत पर इसका असर पड़ा है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां यहां पहुंचीं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है.उन्होंने कहा है कि घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य तेज करने का उन्होंने आदेश दिया है. घटनास्थल पर लखनऊ के जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर पहुंचे. बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल को की घेराबंदी कर दी गई है.
Recent Comments