छतरपुर (CHHATARPUR) : गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल महाविद्यालय, सड़मा, छतरपुर में हालही में नूतन छात्र अभिनंदन सह पुरातन छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमित कुमार सिंह, प्रो. मुन्नी देवी, अपराजिता प्रकाश, इंदु कुमारी, जलेश्वर गुप्ता सहित अन्य ने संयुक्त रूप से संस्थापक सचिव स्व. सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रभारी प्राचार्य ने कहा- शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं, समाज की सेवा है :
स्वागत भाषण में प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता है बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास का भी मंच है. उन्होंने नए छात्रों का स्वागत करते हुए कहा, “यहां आप सिर्फ डिग्री लेने नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों को सीखने आए हैं. शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं बल्कि समाज और देश की प्रगति में योगदान देना है.”
“ड्रीम बनाइए और उस पर मेहनत कीजिए” – डॉ. अमित कुमार अग्रवाल :
सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों से कहा, “अपने जीवन में एक ड्रीम बनाइए और उस ड्रीम को साकार करने के लिए मेहनत कीजिए, सफलता आपके कदम चूमेगी.” उन्होंने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी – चाहे वह शिक्षण, सरकारी नौकरी, डिफेंस, कॉर्पोरेट सेक्टर या स्वरोजगार हो.
उन्होंने जेसिका वॉटसन की उपलब्धि का उदाहरण देते हुए कहा कि 16 वर्ष की उम्र में दुनिया का चक्कर लगाने वाली यह लड़की साबित करती है कि इच्छाशक्ति से कोई भी सपना बड़ा नहीं होता. साथ ही उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रसिद्ध विचार का उल्लेख करते हुए कहा, “हर इंसान जीनियस है, लेकिन अगर आप किसी मछली को पेड़ पर चढ़ने की क्षमता से आंकेंगे तो वह खुद को मूर्ख समझेगी.”
उत्कृष्ट विद्यार्थियों का हुआ सम्मान :
कार्यक्रम में सत्र 2021-24 के आर्ट्स, साइंस एवं वाणिज्य संकाय के सभी विषयों से टॉप 3 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, शील्ड और पट्टा देकर सम्मानित किया गया. वहीं छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया. नृत्य एवं गीत प्रस्तुतियों पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
संचालन और धन्यवाद ज्ञापन :
कार्यक्रम का सफल संचालन पंचम कुमार ने किया. अंत में परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “संस्थापक सचिव का सपना आज साकार हो रहा है और महाविद्यालय लगातार प्रगति की राह पर है.”
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर मुन्नी देवी, इंदु कुमारी, अपराजिता प्रकाश, सुनीता कुजूर, राजकिशोर लाल, सूर्योदय कुमार, अशोक कुमार अग्रवाल, राजमोहन, जैलेश सुरीन गुप्ता, रोहित कुमार, नैंसी कुमारी, योगेंद्र विश्वकर्मा, सफल कुमार मेहता, विद्यानंद, संध्या कुमारी, राजेश रजक, पंचम कुमार, अनुज गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, मनोज कुमार, विजययादव, सुनील पासवान, चंदा कुमारी, अंजलि खाखा, रेजिना तिग्गा, दीपक कुमार, कृष्ण नंदन शर्मा,आलोक कुमार ठाकुर, शंकर राम, आनंद कुमार यादव, निरंजन कुमार, पान पति देवी, शारदा जी, प्रसाद ठाकुर, संजय प्रजापति एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक गण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
Recent Comments