रांची(RANCHI):जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक रांची ATI सभागार में हुई. जिसमें सभी विधायक-सांसद और अधिकारी शामिल हुए. इस बीच रांची विधायक सीपी सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के बीच तीखी बहस हो गई. विधायक अतिक्रमण और चालान को लेकर एसएसपी पर गर्म हो गए. दोनों के बीच मामला बढ़ता देख.रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मामले में हस्तक्षेप किया.और दोनों को शांत करवाया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची में अतिक्रमण हटाया जा रहा है.जगह जगह कार्रवाई हो रही है. लेकिन मेन रोड में हिम्मत नहीं है कि कभी कार्रवाई होती दिखे. पुलिस का पुरुषार्थ मेन रोड में क्यों दम तोड़ देता है. उन्होंने कहा कि धर्म और मज़हब देख कर कार्रवाई हो रही है. कोई गुमला लोहरदगा से आएगा तो उसपर कार्रवाई होती है. चालान काट दिया जाता है.गरीबो के दुकान का अलमीरा उठा कर ले जाया जाता है.लेकिन मेन रोड में ऐसा कुछ नहीं दिखता है.
दरसल रांची का मेन रोड सबसे व्यस्त सड़क में से एक है. लेकिन सुजाता से डेलीमार्केट तक यहाँ सड़क पर ही गाड़ी खड़ी मिलेगी. छोटे दुकानदार से लेकर बड़े प्रतिष्ठान सब है. लेकिन कभी पुलिस या नगर निगम की टीम यहाँ नहीं दिखाई देती है. कभी कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर दिशा की बैठक में बवाल बढ़ा है. जिसमें विधायक और एसएसपी सामने सामने हो गए.
Recent Comments