रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. जिसके पास से एक करोड़ के नकली नोट जब्त किये है. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले में जल्द ही पुलिस बड़ा खुलासा करेगी. सम्भावना है कि इस जाली नोट के नेटवर्क में झारखंड के बाहर कुछ लोग बैठ कर खेल खेल रहे हैं. मामला सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की है. किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि रांची में करोड़ों रूपये के नकली नोट पहुँचने वाले हैं. जिसके बाद सुखदेवनगर पुलिस एक्शन में आई. टीम बनी और कई जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें नोटों की गड्डी बरामद हुए, जिसे गिनते गिनते पुलिस भी हाफने लगी. लेकिन गड्डी खत्म नहीं हो रही थी.
आखिर में जब गिनती पूरी हुई तो पता चला कि करीब एक करोड़ रूपये है. रूपये की गिनती पूरी हुई इसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया. साथ ही उसके मोबाइल फोन से कई जानकारी मिली है. अब पुलिस अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस पूरे सिंडिकेट में कई लोग शामिल है. जो रांची के बाजार में नकली नोट पहुंचने में लगे है.
साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर नोट प्रिंट कहा हुए. उसके बाद बंडल बनाने का काम कहा किया गया है. साथ ही इस खेल में कितने लोग शामिल है. प्रिंटिंग से लेकर इसे खपाने तक कौन कौन लोग शामिल है. सभी की कुंडली खगाली जा रही है
Recent Comments