धनबाद(DHANBAD) : आपको जानकर आश्चर्य होगा कि धनबाद रेल मंडल के धनबाद रेलवे स्टेशन पर सिर्फ 12 घंटे की चेकिंग में रेलवे को एक लाख ₹40000 से अधिक की जुर्माना राशि प्राप्त हुई है. मतलब रेलवे चाहे जितना भी माथा पीट ले, कोई भी व्यवस्था कर ले, लेकिन बिना टिकट करने वाले यात्री अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. यह सब हुआ है शुक्रवार को. धनबाद रेल मंडल का इलाका बहुत बड़ा है. अगर एक साथ धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चले तो पता नहीं कितने यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाएंगे.
धनबाद रेल मंडल में 147 जंक्शन, स्टेशन और हाल्ट है
धनबाद रेल मंडल में 147 जंक्शन, स्टेशन और हाल्ट है. धनबाद रेल मंडल में धनबाद, गोमो के अलावा बरकाकाना, कोडरमा, चंद्रपुरा, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, सिंगरौली और चोपन शामिल है. धनबाद रेलवे मंडल भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के तहत पांच रेलवे मंडलो में से एक है. यह भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों के बीच राजस्व कमाई में नंबर एक पर है. इस रेल मंडल का गठन 5 नवंबर 1951 को हुआ था और इसका मुख्यालय धनबाद में स्थित है. यह भारतीय रेलवे के सभी रेल मंडलो के बीच कोयला लोडिंग में भी नंबर एक मंडल है. बता दें कि धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को दिनांक 25.04.25 को धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक/धनबाद की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन पर धनबाद स्लीपर की एल.आर. चेकिंग स्टाफ एवं महिला चेकिंग दस्ता द्वारा किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत प्रातः 07:00 बजे से सायं 19:00 बजे तक चलाया गया.
स्टेशन के सभी गेट पर तैनात थे टिकट चेकिंग स्टाफ
चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशन के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वार तथा मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की इस प्रकार तैनाती की गयी कि प्रत्येक आने-जाने वाले यात्री के टिकट की जांच की जा सके. इसके अलावा विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की गई. इस जांच अभियान के फलस्वरूप कुल 262 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे. इस दौरान उनसे 01 लाख 40 हज़ार 60 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments