जमशेदपुर(JAMAHEDPUR): गर्मी तो गर्मी बरसात में भी मानगो वासियों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिला है.मानगो की कई बस्तियां ऐसी है जहां बारिश के मौसम में भी पानी के लिए दर बदर भटकना पड़ता है आलम यह है कि पानी नहीं मिलने की वजह से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे है.
पानी की वजह से दर बदर भटक रहे है लोग
मानगो वासी को पानी के लिए दिन हो या फिर रात हर समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मानगो के कई जगहों पर जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई है, मगर फिर भी वहा के लोग रोजाना पानी के लिए परेशान रहते है, आए दिन वहां के लोगों को घर का काम छोड़कर पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है, तब जाकर पीने का पानी का जुगाड़ हो पाता है.
अब तक नहीं की गई कोई मुकम्मल व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधि को इस समस्या की जानकारी दे दी है. मगर यहा के लोगों की पानी की समस्या वैसे ही है, हर रोज घर से एक किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है, कई बार बच्चों का स्कूल भी छुट जाता है, तब जाकर मानगो वासियों को पीने का पानी का जुगाड़ हो पाता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments