रांची(RANCHI): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट पर है. देश के कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर संदिग्धों की तलाश कर रही है. आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी सिलसिले में एटीएस की टीम ने शनिवार सुबह प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोडरमा में सघन छापेमारी की. कोडरमा थाना अंतर्गत दर्जीचक से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. उक्त युवक का नाम 20 वर्षीय शहजाद आलम बताया जा रहा है, जिसे एटीएस की टीम अपने साथ लेती गई है.

बताया जाता है कि युक्त युवक धनबाद का रहने वाला है, जो शुक्रवार शाम ही दर्जीचक, कोडरमा स्थित अपने फूफा के घर आया था. पूछताछ के दौरान आए तथ्यों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में कोडरमा पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार एटीएस रांची की टीम पांच गाड़ियों से कोडरमा पहुंची और युवक को पकड़ा. युवक यहां अपने फूफा के यहां छिपा हुआ था़. संदिग्ध युवक के संबंध में जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक वह धनबाद में ही किसी दुकान में काम करता है. जबकि पिता टेलर मास्टर हैं.

इधर कोडरमा के दर्जी चक में एटीएस की छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि एटीएस द्वारा छापेमारी की जानकारी हमें भी मिली है, पर चूंकि वह स्वतंत्र इकाई है. वैसे में हमें पूरी जानकारी नहीं है.